Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board की 10वीं के एग्जाम की तारीखों में हो सकता है बदलाव, पढ़े पूरी डिटेल

UP Board

UP Board Exams

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा तिथियों में बदलाव हो सकता है. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर बोर्ड और राज्य सरकार की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के बयान के बाद 10वीं बोर्ड की परीक्षा तिथियों में बदलाव की प्रबल संभावना जताई जा रही है.

शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है. अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक 24 अप्रैल 2021 से बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं, लेकिन पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद यदि इसमें कोई बदलाव करना हुआ तो तिथियों में अंतर करेंगे.

दरअसल अप्रैल के पहले हफ्ते में पंचायत चुनावों की घोषणा हो जाएगी. अभी तक के अनुमान के मुताबिक अप्रैल के आखिरी दिनों या फिर मई के पहले हफ्ते में चुनाव होंगे. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां पंचायत चुनाव की तिथियों से ओवरलैप हो जाएंगी. इसलिए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद यदि जरुरत पड़ी, तो बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया  जा सकता है.

UPSC CDS I 2021 का रिजल्ट घोषित, upsconline.nic.in से करें डाउनलोड

शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं परीक्षा के लिए इस बार 29 लाख 94 हजार 312 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 16 लाख 74 हजार 22 छात्र और 13 लाख 20 हजार 229 छात्राएं शामिल हैं.

यह है अभी तक 10वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

अभी तक बोर्ड की ओर से तय शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 10 मई 2021 तक चलेंगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह आठ से 11:15 तक होगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5.15 पर चलेगी.

10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 

24 अप्रैल, पहली पाली, – हिंदी, प्रांरभिक हिंदी

26 अप्रैल, पहली पाली, – पालि, अरबी, फारसी. दूसरी पाली- संगीत गायन

27 अप्रैल, पहली पाली – गृह विज्ञान

28 अप्रैल, पहली पाली – चित्रकला, रंजनकला. दूसरी पाली – कंप्यूटर

29 अप्रैल, दूसरी पाली – संगीत वादन

30 अप्रैल, पहली पाली- अंग्रेजी

1 मई, पहली पाली – वाणिज्य. दूसरी पाली – सिलाई

03 मई, पहली पाली – सामाजिक ज्ञान

4 मई, पहली पाली- कृषि. दूसरी पाली – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर

5 मई, पहली पाली – विज्ञान

8 मई, पहली पाली – संस्कृत

10 मई, पहली पाली – गणित

Exit mobile version