उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 90.11% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल स्टूडेंट्स यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. साथ ही मार्कशीट भी डाउलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था.
यश बने टॉपर्स
हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर मृदुल गर्ग 97.50 मुरादाबाद के चौथे स्थान पर रहे।
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखिए
यूपी बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए 27,40,151 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था और कुल 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
ऐसे भी चेक कर सकते हैं UP Board रिजल्ट
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
यहां यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.