Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board: 271 केंद्रों पर होगा 10वीं-12वीं कॉपियों का मूल्यांकन

UP Board

UP Board

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2022 के 47,75,749 छात्र-छात्राओं की सवा दो करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के 271 केंद्रों पर होगा।

मूल्यांकन शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने 14 अप्रैल को जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कॉपियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर सभी कॉपियां जांचे जाने तक 24 घंटे सशस्त्रत्त् पुलिस बल तैनात रहेंगे। कहा है कि संकलन केंद्रों से मूल्यांकन केंद्रों तक कॉपियां पुलिस कस्टडी में पहुंचाई जाएगी।

प्रयागराज में नौ केंद्रों पर मूल्यांकन

बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रयागराज में नौ केंद्र बने हैं। जीआईसी, भारत स्काउट एंड गाइड, अग्रसेन, केपी, जीजीआईसी सिविल लाइंस, डॉ. केएन काटजू, सीएवी, केसर विद्यापीठ, क्रास्थवेट इंटर कॉलेज।

नमो ऐप पर ‘मोदी मास्टर क्लास’ से जुडकर लें परीक्षा को स्ट्रेस फ्री बनाने के टिप्स

47.75 लाख ने दी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2022 के लिए पंजीकृत 51,92,689 में से 47,75,749 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। हाईस्कूल में 2781654 में से 2525007 जबकि इंटर में 24,11,035 में से 2250742 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version