प्रयागराज। UP Board परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी। जिसमें सिर्फ 10 दिनों का समय बचा है। जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड 7 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि UP Board के कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से किया जाएगा। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
UP Board की वेबसाइट के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड के साथ ही छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा केंद्र से सम्बंधित अपडेट जानने के लिए भी उतावले हैं क्योंकि यूपी बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा सेंटर की भी छात्रों को जानकारी मिलेगी।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज
यूपी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में पढ़ाई करने वाले रेगुलर छात्र-छात्राओं को अपने एडमिट कार्ड स्कूल से कलेक्ट करने होंगे, जबकि प्राइवेट छात्र-छात्राएं वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल ‘यूपीएमएसपी’ की वेबसाइट से 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी छात्र छात्राओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे।