यूपी बोर्ड ने सभी 75 जिलों में 8514 परीक्षा केंद्रों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। बोर्ड ने पहली बार 8497 केंद्रों की सूची जारी की थी। सभी जिलों के डीआईओएस ने आपत्तियां लेने के बाद निस्तारण किया। निस्तारण के बाद केंद्रों की संख्या में 17 की वृद्धि हुई है।
जिले स्तर पर आपत्तियां निस्तारित करवाने के बाद बोर्ड ने प्रदेशस्तर पर 18 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित की है। बोर्ड स्तर पर गठित कमेटी प्रदेशस्तर पर प्राप्त आपत्तियां निस्तारित करने के बाद 22 फरवरी को केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा।
आज जारी हो सकती हैं GATE 2021 की रिस्पॉन्स शीट, इस तारीख को आएगी आंसर की
गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने 21 जनवरी को जारी आदेश में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक केंद्र नहीं बनाने के निर्देश दिए थे। 2020 की परीक्षा के लिए 7784 केंद्र बनाए गए थे।