समाजवादी पार्टी(सपा) ने पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा, महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत 30 नेताओं को उपचुनाव में स्टार प्रचारकों में शामिल किया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सेक्शन 77 के प्राविधानों के तहत प्रदेश में होने वाले सात विधानसभा उपचुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची आज घोषित कर दी गई।
उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा और प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां एवं इन्द्रजीत सरोज, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामगोविन्द चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नाम प्रमुख हैं।
मथुरा : 23 साल पुराने तिहरे हत्याकांड मामले में छ आरोपियों को आजीवन कारावास
श्री चौधरी ने बताया कि प्रचारकों में सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय पूर्व विधानसभाध्यक्ष, धर्मेन्द्र यादव पूर्व सांसद, महबूब अली, शैलेन्द्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर एवं इकबाल महमूद विधायक शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्रीगण, जावेद अली खां सांसद राज्यसभा, राज नारायन बिन्द पूर्व विधायक समेत रामसुन्दर दास निषाद, सुनील यादव, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, डाॅ0 राजपाल कश्यप सभी सदस्य विधान परिषद तथा श्यामलाल पाल एवं जुगल किशोर बाल्मीकि पूर्व प्रदेश सचिव के नाम भी शामिल हैं।
यूपी में अभियान के तहत 3037 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और शराब बरामद
समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों में सर्वश्री अरविन्द गिरि समाजवादी युवजन सभा, दिग्विजय सिंह देव समाजवादी छात्र सभा, अनीस राजा यूथ ब्रिगेड तथा डाॅ0 राम करन निर्मल समाजवादी लोहिया वाहिनी को भी विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है।