लखनऊ। यूपी में कोरोना अब राज्य के कैबिनेट मंत्रियों को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लखनऊ दौरे के वक्त महेंद्र सिंह उनके साथ रहे थे। बता दें कि शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।
दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन ने बताया पीएफआई दफ्तर में रची गई थी साजिश
शिवराज लाल जी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ आये थे। शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद से ही महेंद्र सिंह अपने घर में पृथक वास में थे, बाद में तबियत खराब होने के बाद उन्होंने परीक्षण करवाया था और वे SGPGI में भर्ती हो गये।
आज ही यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई हैं। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
यूपी में रामराज्य तो नहीं, जंगलराज से बदतर हैं हालात : अखिलेश यादव
बता दें कि आज ही उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। उनका लखनऊ स्थित एसपीजीआई में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कमला रानी यूपी की प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। कमला रानी को 2017 में घाटमपुर सीट से विधायक चुना गया था। वह 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।