लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की 55 सीटों में 51 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इस दौरान मायावती ने पार्टी का नारा ‘हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ दिया।
मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता कठिन परिश्रम करेगा और बीएसपी को 2007 की तरह सत्ता में लाएगा।
दूसरे लिस्ट में मायावती ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सभी 2022 में BSP की सरकार बनाने के लिए मेहनत करें। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की भी अपील की है।