लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर (Congress Office) के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसा संभल (Sambhal) मामले की वजह से हुआ है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने के लिए लोकल पुलिस के अलावा दो पीएसी जवानों के बस भी बुलाए गए हैं। कांग्रेस दफ्तर के आस-पास बैरिकेडिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अजय राय आज दोपहर 12:15 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से संभल के लिए प्रस्थान करेंगे।
उधर, प्रशासन ने दस दिसंबर तक संभल (Sambhal)आने पर रोक लगा रखी है। बीते दिनों सपा के कई नेताओं ने वहां जाने के कोशिश की थी। सपा विधानमंडल दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष को वहां जाने से रोक दिया गया था। इकरा हसन सहित कुछ और सांसदों को भी वहां नहीं जाने दिया गया था।
‘मैं शांतिपूर्वक जाऊंगा…’
एजेंसी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को नोटिस जारी कर उनसे संभल का दौरा स्थगित करने को कहा है। अजय राय ने कहा, “उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अराजकता फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अराजकता नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।”
कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल (Sambhal) में मारे गए परिवार वालों से मिलने के लिए जाने की तैयारी कर रहा है। उधर पुलिस भारी मात्रा में कार्यालय के बाहर पहुंच गई। कार्यालय की तरफ जाने वाले मार्गों पर रोक लगा दी गई है। 12 बजे इस काफिले के निकलने की बात कही जा रही है।
संभल में हुआ दंगा सपा की इसी साजिश का हिस्सा, केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना
पुलिस ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के आसपास चौकसी बढ़ा दी है। नेताओं को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से तैयारी कर ली गई है। आनेजाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं। बिना जांच के किसी को भी निकलने नहीं दिया जा रहा है।