लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) में छठें चरण के 10 जिलों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न तीन बजे तक औसतन 46.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपराह्न तीन बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत
आंबेडकर नगर – 52.40 प्रतिशत
बलिया – 46.48 प्रतिशत
बलरामपुर – 42.67 प्रतिशत
बस्ती – 46.49 प्रतिशत
UP Election: एक बजे तक जानिए कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
देवरिया – 45.35 प्रतिशत
गोरखपुर – 46.44 प्रतिशत
कुशीनगर – 48.49 प्रतिशत
महाराजगंज – 47.54 प्रतिशत
UP Election: रेत पर कलाकृति बनाकर वोटरों को किया जागरूक
संतकबीर नगर – 44.67 प्रतिशत
सिद्धार्थनगर – 45.33 प्रतिशत