Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी : एक परिवार के पांच लोगों ने लोकभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास

लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ। लोकभवन के सामने शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्मदाह का प्रयास कर पुलिस प्रशासन के कान खडा कर दिया है। सभी को एक साथ तेल उड़ेलता देख पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। इसके बाद सभी को अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद थाने पहुंचाया गया है। वहां हरदोई के जिला प्रशासन से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हरदोई के धन्नूपुरवा के रहने वाले एक परिवार ने शुक्रवार सुबह करीब 10ः 30 बजे आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को तेल उड़ेलते देखा तो उसे पकड़ लिया। इसके बाद पूरा परिवार इधर-उधर होने लगा। पुलिस ने संदेह होने पर पांच लोगों को पकड़ लिया। सभी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल भेजा। इसके बाद थाने भेज दिया।

राकेश टिकैत बोले- छह फरवरी को दिल्ली में नहीं होगा चक्का जाम

प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक हरदोई के धन्नूपुरवा निवासी उमेश यादव, राजाराम, वीरू यादव, उषा देवी, माया लोक भवन पहुंचे। वहां उन्होंने तेल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने समय पर बचा लिया।

राजाराम का आरोप है कि वह जिस मकान में वह 40 साल से रहते हैं। उस पर कामिनी वर्मा व उनके पति शिशिर वर्मा कब्जा करना चाहते हैं। इस संबंध में हरदोई के शहर कोतवाली की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। राजस्व विभाग भी सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी पूरे परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं। राजाराम के मुताबिक परिवार 7 लोग हैं। हरदोई शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से बातचीत कर परिवार को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया है।

Exit mobile version