Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी सरकार का दावा, गन्ना किसानों का हुआ रिकार्ड तोड़ भुगतान

payment of sugarcane

payment of sugarcane

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के बकाये का अब तक का सर्वाधिक भुगतान होने का दावा करते हुये कहा है कि वर्तमान योगी सरकार के कार्यकाल में भुगतान का आंकड़ा डेढ़ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने अब तक 1.51 लाख करोड़ रुपये गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उप्र में गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान न हाे पाना पिछले कुछ दशकों से किसानों की सबसे गंभीर समस्या बन गयी थी।

गन्ना किसानों के भुगतान संबंधी आधिकारिक आंकड़ाें के हवाले से सरकार का दावा है कि 2017 से पहले दस सालों में बसपा और सपा सरकारों द्वारा भी मिल कर इतना भुगतान नहीं हो पाया था।

मालेगांव ब्लास्ट में गवाह के खुलासे के बाद सीएम योगी बोले- कांग्रेस ने देश के खिलाफ़ किया अपराध

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों के बकाये का 95 हजार करोड़ रुपये का कुल भुगतान हुआ था।

वहीं, 2007 से 2012 तक बसपा सरकार के कार्यकाल में इस मद में कुल भुगतान 55 हजार करोड़ रुपये हुआ। जबकि योगी सरकार का अब तक का कुल भुगतान 1,51,508 करोड़ रुपये हो चुका है।

Exit mobile version