Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी विधान परिषद चुनाव : सुबह 10 बजे तक 6.01 प्रतिशत वोटिंग

यूपी विधान परिषद चुनाव UP Legislative Council elections

यूपी विधान परिषद चुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक क्षेत्र की छह और स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। स्नातक खंड की सीटों के लिए 1808 मतदान स्थलों पर 12.69 लाख मतदाता और शिक्षक क्षेत्र की सीटों के लिए 813 मतदान स्थलों पर 2.06 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव मैदान में कुल 199 उम्मीदवार हैं। विधान परिषद चुनाव में सुबह 10 बजे तक 6.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। फिलहाल सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान जारी है।

दिग्गज नेताओं ने खुद डाले वोट, औवैसी व जी किशन रेड्डी पंहुचे पोलिंग बूथ

मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 11 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतदान स्थल पर एक माइक्रो पर्यवेक्षक की तैनाती के साथ मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।  चुनाव के लिए 848 भारी वाहन, 1754 हल्के वाहन और 12319 मतदान कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

12 जिलों में मतदान प्रतिशत 

12 जिलों में सुबह 10 बजे तक कुल शिक्षक 7.42 फीसदी और स्नातक में 4.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिलेवार मतदान

आगरा
शिक्षक 11.84 फीसदी
स्नातक 3.17 फीसदी

मथुरा
शिक्षक- 6.93 फीसदी
स्नातक-4.85 फीसदी

फिरोजाबाद
शिक्षक 7.98 फीसदी
स्नातक 4.42 फीसदी

औरैया
शिक्षक- 9.17 फीसदी
स्नातक- 1.87 फीसदी

अलीगढ़
शिक्षक 5.09 फीसदी
स्नातक 5.16 फीसदी

एटा
शिक्षक 8.96 फीसदी
स्नातक 3.09 फीसदी

इटावा
शिक्षक 5.27 फीसदी
स्नातक 4.50 फीसदी

कासगंज
शिक्षक 4.55 फीसदी
स्नातक 19.70 फीसदी

हाथरस
शिक्षक 5.21 फीसदी
स्नातक 2.93 फीसदी

फर्रुखाबाद
शिक्षक 17.23 फीसदी
स्नातक 4.80 फीसदी

कन्नौज
शिक्षक 17.35 फीसदी
स्नातक 3.09 फीसदी

मैनपुरी
शिक्षक- 5.76 फीसदी
स्नातक- 3.96 फीसदी

 

 

Exit mobile version