Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पंचायत चुनाव : जानें कब तक बन जाएगी गांवों की आरक्षण लिस्ट?

यूपी पंचायत चुनाव UP Panchayat elections

यूपी पंचायत चुनाव

लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव में अब लाेगों काे आरक्षण सूची का इंतजार है। इसी के बाद तय होगा कि कौन सा गांव किस जाति के चुनाव लड़ने के लिए गांव में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के होने वाले चुनाव के लिए आरक्षित किया गया है। आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया आगामी 4 दिसम्बर से शुरू होगी। अगले साल 6 जनवरी को पूरी होगी।

भोपाल गैस त्रासदी की रात की यह तस्वीर रौंगटे खड़े कर देती है

राज्य के पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से बुधवार को जारी शासनादेश के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण 4 से 11 दिसम्बर के बीच किया जाएगा।

पहली जनवरी 2016 से लेकर अब तक राज्य के 49 जिलों में नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम के सृजन या सीमा विस्तार के फलस्वरूप जिले में कतिपय विकास खण्ड या विकास खण्ड की ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में शामिल किये जाने से प्रभावित हुई हैं। इन पंचायतों के वार्डों का फिर से निर्धारण किया जाना है।

जानें कब क्या होगा?

कहां जमा होंगी आपत्तियां?

ग्राम व क्षेत्र पंयायत से सम्बंधित आपत्तियां संबंधित जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में और जिला पंचायत के वार्डों के संबंध में आपत्तियां जिला पंचायत कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्राप्त की जाएंगी। साथ ही निर्धारित अवधि में प्राप्त इन सभी स्तर की आपत्तियों का निस्तारण जिला स्तर परर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सदस्य होंगे जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

नेवी चीफ कर्मबीर सिंह बोले- ड्रैगन से निपटने के लिए भारत है तैयार

जानें क्या है शासनादेश में?

इस शासनादेश के अनुसार पहली जनवरी 2016 से लेकर अब तक नगर पंचायत,नगर पालिका परिषद, नगर निगम के सृजन या सीमा विस्तार के फलस्वरूप जिले में कतिपय विकास खण्ड या विकास खण्ड की ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में शामिल किये जाने से प्रभावित हुई हैं। अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले ऐसे विकास खण्ड या विकास खण्ड की प्रभावित ग्राम पंचायतों का आंशिक परिसीमन किया जाना है। इस बारे में पंचायतीराज निदेशक के अलावा सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Exit mobile version