लखनऊ। पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने 69 वीं उप्र पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2021 के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी द्वारा पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रतियोगिता में उप्र पुलिस के 13 जोन के 499 पुरूष खिलाडिय़ों द्वारा 23 स्र्पधाओं में तथा 189 महिला खिलाडिय़ों द्वारा 21 स्र्पधाओं में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में बरेली जोन की महिला टीम ने एवं पीएसी पश्चिमी जोन की पुरूष टीम ने चल वैजयन्ती प्राप्त की।
महिला वर्ग में महिला आरक्षी रीना यादव लखनऊ जोन 900 अंक एवं पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार पटेल गोरखपुर जोन ने 970 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलीट खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।
भारत ने आखिरी टी-20 में इग्लैंड को दिया 225 रनों का मुश्किल लक्ष्य
वहीं उप विजेता टीम चैम्पियनशिप महिला में लखनऊ जोन, विजेता टीम चैम्पियनशिप महिला बरेली जोन, उपविजेता टीम चैम्पियनशिप पुरूष मेरठ जोन, विजेता टीम चैम्पियनशिप पुरूष में पीएसी पश्चिमी जोन रहा। इस मौके पर एडीजी लखनऊ एसएन साबत, एडीजी अपर पुलिस महानिदेशक, भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी पीएसी अजय आनन्द, एडीजी स्थापना संजय सिंघल आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।