यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही नतीजे घोषित करेगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया गया था। सभी परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं, जिसमें पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा हुई थी।
UP Police Constable रिजल्ट ऐसे चेक करें-
– जब UP Police Constable रिजल्ट जारी हो जाए तो उसे देखने के लिए सबसे पहले पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
– फिर होम पेज पर दिए गए पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक को खोलना होगा।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी देनी होगी और अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
– फिर डिटेल्स सबमिट करने होंगे और उसके बाद अगले पेज पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
UP Police Constable परीक्षा पास करने के बाद
पूरे राज्य के 67 जिलों में स्थित 1,174 परीक्षा केंद्रों पर 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा और उसमें पास होने पर मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
UP Police Constable परीक्षा की आंसर-की जारी, आज से दर्ज कराएं आपत्ति
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस में 60 हजार से भी अधिक कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां करने का लक्ष्य रखा गया है।