नई दिल्ली। UPPBPB उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गोपनीय, लिपिक व लेखा में उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक के 1329 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।
परीक्षा में कुल 38686 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 5080 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों के कटआफ अंक वेबसाइट पर दे दिए गए हैं।
उप निरीक्षक (गोपनीय) के 295, उप निरीक्षक (गोपनीय सतर्कता) के 32, उप निरीक्षक (लिपिक) के 624, सहायक उप निरीक्षक (लिपिक सतर्कता) के 20 तथा सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 358 पदों के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा चार व पांच दिसंबर 2021 को कुल चार पालियों में कराई गई थी।
Bihar Board 10th Result स्क्रूटनी के लिए ऐसे करें आवेदन
परीक्षा परिणाम के आधार पर विज्ञापित पदों के लगभग 2.5 गुना अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया जोनल मुख्यालय के जिलों में 15 अप्रैल के बाद शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
इसकी तिथि एवं स्थान के संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से प्रकाशित की जाएगी। प्रावधानों के अनुसार अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अर्हकारी प्रकृति की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा आयोजित की जाएगी।