Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर कसा शिकंजा, छापेमारी में बाबू समेत 11 गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari case

मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज मुख्तार अंसारी के गुर्गों के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उसके करीबी अभिषेक बाबू व शहजादे कुरैशी समेत 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभूति खंड में गाजीपुर के हिस्ट्रीशीटर बाबू सिंह को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वजीरगंज में भी मुख्तार के कथित करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि बाबू सिंह के पर लखनऊ के विभिन्न थानों में अनेक मुकदमे दर्ज हैं।

यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसा शिकंजा, लखनऊ में कई ठिकानों पर की छापेमारी

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने विभूति खंड वजीरगंज और आलमबाग में भी छापेमारी की है। वजीरगंज में मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद और कलीम के घर पर छापेमारी करते हुए कई असलहों और गैर काननी वस्तुओं को बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने आसपास के थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही मुख्तार अंसारी के करीबियों के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।

गौरतलब है इसके पहले लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के एक और साथी अतीक अहमद को गिरफ्तार किया था। अतीक का नाम आलमबाग के रहने वाले नरेन्द्र से वसूली के मामले में आया था।

मथुरा : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त घायल

गाजीपुर शहर कोतवाली इलाके से मुख्तार की पत्नी आफ्सा अंसारी, साला सरजील रजा और अनवद शहजाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में वारंट जारी किया गया था। कुछ दिन पहले ही करोड़ो रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद प्रशासन ने पत्नी और साले पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

Exit mobile version