लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के ट्रक सवार तीन सदस्यों को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 990 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने कल रात प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में विष्णुपुर कला मोड़ पर अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के ट्रक सवार तीन सदस्यों खरगोन मध्यप्रदेश निवासी भगवान के अलावा जौनपुर निवासी अनिल यादव और इन्द्रसेन मनीष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 990 पेटी देशी शराब, (लगभग 8553 लीटर) बरामद की। इसके अलावा पांच मोबाइल फोन ,फर्जी बिल्टी और 2140 रुपये बरामद किए।
यातायात नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने काटे 406 चालान, वसूला 97000 जुर्माना
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय तस्कर मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कौशाम्बी,प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर आदि जिलो में की जा रही है। इसी क्रम में एसटीएफ की विभिन्न टीमों लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर कल एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के निरीक्षक के सी राय अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम को प्रतापगढ़ भेजा गया था और स्थानीय पुलिस के सहयोग से रात रानीगंज क्षेत्र में विष्णुपुर कला मोड़ पर चेकिंग के दौरान ट्रक सवार तस्करों को गिरफ्तार कर शराब बरामद की ।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ पर बताया कि यह शराब मध्यप्रदेश के खरगोन खोड़ी ग्राम बड़वा से सचिन सिंह ने प्रतापगढ़ व जौनपुर तक पहुंचाने के लिए भेजा था। उसने कहा कि तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ लोग सम्पर्क करके स्वयं इस शराब को अपने अड्डे तक लेकर जाएगें,लेकिन इसके पहले ही ये लोग पकड़े गये। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।