नई दिल्ली। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन वापस पाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में लोग बिजली बिलों के जरिए होने वाली ‘लूट’ का सामना कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इस लूट को खत्म कर देगी। प्रियंका गांधी ने शनिवार सुबह एक ट्वीट कर बिजली बिल के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, बीजेपी राज में बिजली बिलों और स्मार्ट मीटरों की लूट से प्रदेश का आमजन बुरी तरह त्रस्त है। मेहनत मजूरी करने वाले एक परिवार को बिजली विभाग ने 19 करोड़ 19 लाख रुपये के बिजली बिल का नोटिस थमा दिया। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बिजली बिलों की इस लूट को खत्म किया जाएगा।
कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट को भी टैग किया, जिसमें दावा किया गया था कि बिजली विभाग ने एक मजदूर को 19 करोड़ रुपये से अधिक के बिजली बिल का नोटिस दिया है। प्रियंका ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार यूपी में बनी तो बिजली बिल के नाम पर इस तरह की पूरी तरह से बंद होगी।
दरअसल, प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाती रही हैं। शुक्रवार को ही वो ललितपुर पहुंचकर खाद की लाइन में लगने के चलते मृत किसानों के परिजनों से मिलीं। इससे पहले भी वह लखीमपुर में मृत किसानों के परिवारों से मिली थीं। पीड़ित किसान परिवारों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा था कि, बुंदेलखंड में किसानों के हालात खराब हैं। खाद के लिए लंबी लाइनें लगी हैं, खाद चोरी हो रही है, किसान परेशान है। 1200 रुपये की खाद किसान 2000 रुपए में खरीदने को मजबूर है।