लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने आज से बिजली की नई दरें (Electricity Rates) लागू कर दी हैं। यूपी सरकार ने इस बार बिजली की दरों में पचास पैसे प्रति यूनिट कम किया है। बिजली की नई दरें लागू होने से उपभोक्ताओं को खासी राहत मिलेगी। खास बात है कि इस वर्ष बिजली की दरें (Electricity Rates) और नहीं बढ़ेंगी। ऐसे में इस फैसले को बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दरें (Electricity Rates) लागू होने से पहले बिजली उपभोक्ताओं को जहां छह रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना पड़ता था, वहीं अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। ग्रामीण इलाकों में शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर छह रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था।
इसके अलावा शहरी शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले सात रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था। अब नई दरों के बाद जहां ग्रामीण उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह खर्च पर छह रुपये की जगह 5.50 रुपये और शहरी उपभोक्ताओं को सात रुपये की बजाय 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा।
PWD के मुख्यालय में मिला क्लार्क का शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
यही नहीं, उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने अब चार किलोवाट भार तक हर महीने फिक्स्ड चार्ज 330 रुपए प्रति किलोवाट तय कर दिया है। पहले प्रति महीने इन्हें दो से अधिक और चार किलो वाट तक 390 रुपए देना होता था। इसके अलावा एक हजार यूनिट किलोवाट से अधिक खपत पर सभी को 8.75 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होता था, जिसे अब चार किलोवाट भार के लिए 300 यूनिट से ऊपर खपत होने पर 8.40 रुपए प्रति यूनिट किया गया है।
बताया जा रहा है कि नई दरों से 100 यूनिट से कम ओर 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। करीब 1.39 करोड़ उपभोक्ताओं की बिजली और सस्ती होगी। एनपीसीएल के उपभोक्ताओं को भी बिजली के बिल में दस प्रतिशत की छूट मिलने लगेगी।