उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कृषि सेवा 2024 मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। मेन्स एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपने हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। संयुक्त राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा का आयोजन 23 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा।
परीक्षा राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हैं। परीक्षा डेट 17 मार्च को घोषित किया गया था।
ऐसे करें डाउनलोड
– UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए संयुक्त राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें।
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
RO-ARO प्री-2023 की परीक्षा की डेट की घोषणा, इतने घंटे का होगा एग्जाम
प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कुल करीब 2,029 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मेन्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जिरए आयोग ग्रुप ए और बी में यूपी कृषि सेवा और वरिष्ठ तकनीकी सहायक पदों के 268 रिक्तियों को भरेगा।