Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन पर राज्यसभा में हंगामा,कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित Rajya Sabha proceedings adjourned till tomorrow

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन की गूंज मंगलवार को संसद में सुनाई दी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर नोटिस दिया था।

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त को एनसीबी ने हिरासत में लिया, जब्त की 15 लाख रुपये की ‘मेफेड्रोन’

हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बुधवार को चर्चा होगी। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। थोड़ी देर में विपक्ष वापस लौटा और किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगा। विपक्ष की नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही को तीन बार स्थगित किया गया। इसके बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। जिसके कारण कार्यवाही को बुधवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Exit mobile version