उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जूतों पर जाति लिखे जाने का मामला सामने आया है। यहां एक जूता विक्रेता, ऐसे जूते बेच रहा था, जिनके सोल के नीचे एक जाति का नाम लिखा हुआ था। जब इसका विरोध शुरू हुआ तो दुकानदार और लोगों में आपसी नोकझोक हुई। बाद में पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, बुलंदशहर जनपद में अब जूतों पर जाति का रंग चढ़ गया है। जूतों पर भी लोगों ने ब्रांड की जगह जाति का नाम लिखना शुरू कर दिया है। थाना गुलावठी स्थित एक दुकान पर जूते के सोल पर जाति सूचक शब्द लिखा था, जिसके बाद एक ग्राहक ने थाना गुलावठी में एफआईआर दर्ज करा दी है।
बकाया सैलरी मांगने पर मालिक ने की महिला से छेड़खानी, बच्चों को जान से मारने की दी धमकी
इस प्रकरण में वर्तमान विधि व्यवस्था के अनुसार जो सुसंगत था वह कार्यवाही की है, यदि पुलिस कार्यवाही न करती तो बहुत से लोग उल्टी/भिन्न प्रतिक्रिया देते। अतः पुलिस ने नियम का पालन किया है।
इस प्रकरण में वर्तमान विधि व्यवस्था के अनुसार जो सुसंगत था वह कार्यवाही की है, यदि पुलिस कार्यवाही न करती तो बहुत से लोग उल्टी/भिन्न प्रतिक्रिया देते। अतः पुलिस ने नियम का पालन किया है। कृपया इसे इसी रूप में देखें। @Uppolice @igrangemeerut https://t.co/iw76oYQSCV
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) January 5, 2021
बताया जा रहा है कि गुलावठी में नासिर नामक एक युवक अपनी दुकान पर जूता बेच रहा था, जिसपर जाति सूचक शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद ग्राहक विशाल चौहान ने दुकान संचालक नासिर और फैक्ट्री मालिक नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 153A 323 504 के तहत थाना गुलावठी में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बदायूं गैंगरेप केस: एक आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही बरतने के आरोप में SHO निलंबित
दुकान संचालक का कहना है कि वह दिल्ली से जूते खरीदकर लाते हैं और यहां लाकर अपनी दुकान पर बेचते हैं। इसके अलावा वह कुछ नहीं जानते हैं। उधर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है कि यह किस फैक्ट्री में बनते हैं और उस पार जाति सूचक शब्द क्यों लिखा गया।








