Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के केबिनट मंत्री चेतन चौहान का निधन, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

चेतन चौहान

चेतन चौहान

नई दिल्ली। यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। वे 73 साल के थे। 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। इसके बाद उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

बीच में दो बार चौहान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर पॉजिटिव आई थी।

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक अस्पताल से डिस्चार्ज कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

बता दें, चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक चुने गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं।

भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे। वह दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे।

योगी जी बचकाना खेल खेलना बंद करो, मैं लखनऊ में हूं मुझे गिरफ़्तार करो : संजय सिंह

आज शाम करीब पांच बजे उन्होने अंतिम सांस ली। श्री चौहान उत्तर प्रदेश के दूसरे ऐसे मंत्री है जिनका निधन कोरोना की चपेट में आने के बाद हुआ है। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण किडनी का फेल होना बताया जा रहा है। इससे पहले राज्य की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण की दो अगस्त को कोरोना संक्रमण के चलते एसजीपीजीआई में मृत्यु हो गयी थी।

Exit mobile version