Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईएएस पूजा खेडकर विवाद के बीच UPSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद

Manoj Soni

Manoj Soni

नई दिल्ली। ट्रेनी IAS पूजा खेडकर विवाद के बीच यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी (Manoj Soni) ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। सोनी ने 16 मई 2023 को यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 15 मई 2029 को समाप्त होना था। वहीं, मनोज सोनी के इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी (Manoj Soni)  ने कथित तौर पर लगभग एक महीने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसे स्वीकार किया जाएगा या नहीं।

प्रख्यात शिक्षाविद् सोनी डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीएओयू), गुजरात के वीसी के पद पर साल 2009 से 2015 तक रह चुके हैं। उन्होंने 28 जून 2017 को यूपीएससी आयोग के सदस्य के रूप में पदभार संभाला था।

गौतरलब है कि यूपीएससी (UPSC) केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न परीक्षाओं के संचालन में अहम भूमिका निभाता है, जिसमें सिविल सेवा परीक्षाएं शामिल हैं। यह संस्थान आमतौर पर आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और केंद्रीय सेवाओं में प्रतिष्ठित पदों के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश करता है।

वहीं, ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ आरोपों के बाद यूपीएससी भी सुर्खियों में है, पूजा खेडकर ने कथित तौर पर सिविल सेवाओं में प्रवेश पाने के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स में जालसाजी की थी।

Exit mobile version