पटना| यूपीएससी की सिविल सर्विसेज( प्रारंभिक) परीक्षा 4 अक्टूबर को पटना के 97 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर करीब 47 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल, सुचारू ,शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, नगर आयुक्त, मजिस्ट्रेट एवं केंद्राधीक्षक के साथ शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान कई बिन्दुओं पर रणनीति तैयार की गई।
आयुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्र अधीक्षक को परीक्षा संचालन की मार्गदर्शिका से अवगत कराया गया। इसके तहत सीटिंग प्लान, विधि व्यवस्था, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, जैमर अधिष्ठापन, पेयजल पंखे की समुचित व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की निर्वाध व्यवस्था आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए।यूपीएससी का सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी।
यूपी सिंचाई विभाग में जल्द निकलेंगी जेई की 1904 भर्तियां
प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक होगी। किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व यानी प्रथम पाली में सुबह 9:20 बजे तक व द्वितीय पाली में दोपहर 2:20 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति रहेगी।
परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, आईटी गेजेट्स व अन्य संवाद उपकरण के परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी दंडाधिकारी को दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा।