नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (सीडीएस)-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा कुल 6727 अभ्यर्थियों ने पास की है। परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर 2020 को किया गया था। पास अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
पास अभ्यर्थियों को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट भारतीय सैन्य एकेडमी तथा नौसेना एकेडमी में प्रवेश के मामले में 1 जुलाई 2021 तक, वायुसेना अकादमी में प्रवेश के मामले में 13 मई 2021 और केवल एसएससी कोर्स के मामले में 1 अक्टूबर 2021 तक भेजने होंगे।
सिंधु बार्डर पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की आत्महत्या, नोट में लिखा…
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को पंजीकृत जरूर कर लें ताकि उन्हें इंटरव्यू की सचूना प्राप्त हो सके।
असफल अभ्यर्थियों की मार्कशीट ओटीए के फाइनल रिजल्ट (एसएसबी इंटरव्यू हो जाने के बाद) के जारी होने के 15 दिनों बाद आएगी। इसे 30 दिनों तक देखा जा सकेगा।