यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरी निकाली जाती है. इसके लिए अप्लाई करने वाले युवाओं की संख्या लाखों में रहती है. ऐसे में यूपीएससी द्वारा निकाली जाने वाली वैकेंसी पर हर युवा की नजर रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए हम आपको यूपीएससी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के बारे में बताते हैं. दरअसल, UPSC ने असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर, यूथ ऑफिसर समेत कई सारे पदों पर नौकरी निकाली है.
UPSC द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 13 अप्रैल है. ऐसे में युवाओं को बताया जाता है कि वे जल्द से जल्द इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर लें.
पदों पर होगी नियुक्ति
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, UPSC भर्ती अभियान के जरिए अलग-अलग पोस्ट और विभाग में कुल मिलाकर 69 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. युवाओं को बताया जाता है कि वे एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, पे स्केल समेत अन्य जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर: 34
यूथ ऑफिसर: 7
असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट (इंटेलिजेंस): 4
असिस्टेंट ओरे ड्रेसिंग ऑफिसर: 22
रीजनल डायरेक्टर: 1
असिस्टेंट कमिश्नर: 1
UPSC Recruitment के लिए ऐसे अप्लाई करें
नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
One-time registration (OTR) लिंक पर क्लिक करें.
अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल तैयार करना होगा.
पोस्ट के लिए अप्लाई करें और अपनी डिटेल्स फिल करें.
UPSC NDA 1 एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
मांगी गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
भविष्य में इस्तेमाल के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
एप्लिकेशन फीस
उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 25 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस नहीं है.