Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSC: कनिष्ठ लिपिक परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट की डेट जारी, यहां चेक करें पूरी डीटेल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) सम्मिलित कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक (सामान्य चयन) के 536 पदों के लिए अर्ह पाए गए 4264 अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा 13 से 23 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि हिंदी और अंग्रेजी टंकण परीक्षा के संबंधी में परीक्षा केंद्र तिथि व पाली के संबंध में आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अलग से सूचित किया जाएगा।

आपको यह भी बता दें कि यूपी सरकार ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती में होने वाली किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) इसके लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में प्रारंभिक परीक्षा (पेट) कराएगा। इसके नतीजे परसेंटाइल स्कोर के आधार पर घोषित किए जाएंगे। यह एक साल के लिए मान्य होगा। अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंहल ने इस संबंध में शासनादेश कर दिया है।

UPSSSC की मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग के सभी पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा 12 जनवरी को

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होगा। नई व्यवस्था में कुल प्राप्तांकों के स्थान पर परसेंटाइल स्कोर ही घोषित किया जाएगा। इसके आधार पर ही मुख्य परीक्षा के आवेदनकर्ताओं की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक अगले एक वर्ष या केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में प्राप्त अंक, जो भी पहले हो तक के लिए मान्य होंगे। राष्ट्रीय भर्ती संस्था (एनआरए) के गठन के बाद आयोग द्वारा मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग में एनआरए के सामान्य अर्हता परीक्षा (सीईटी) के स्कोर का ही उपयोग किया जाएगा। नई व्यवस्था से अभ्यर्थियों को अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन की जरूरत नहीं होगी। ‘अपने अभ्यर्थी को जाने’ प्रक्रिया को अपनाते हुए उनका एक बारगी पंजीकरण कराए जाने और द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत समूह ग के विभिन्न विभागों के सभी प्रकार के पदों के लिए प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा आयोजित होगी।

Exit mobile version