सुलतानपुर। कादीपुर स्थित नेशनल इंटर कालेज में दूसरे के नाम पर शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को गेट पर पकड़ लिया गया। वहीं, कूरेभार के कटका स्थित राममती इंटर कालेज में वैध कागजात न होने पर छह परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश नहीं दिया गया।
परीक्षार्थी अंदर जाने के लिए गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मियों से फरियाद करते रहे, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। परीक्षा से वंचित हाेने पर अभ्यर्थी रोने लगे।
नेशनल इंटर कालेज कादीपुर में छह सौ अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। सुबह करीब दस बजे अकबर नाम का युवक परीक्षा देने पहुंचा। गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने आधार कार्ड व प्रवेश पत्र की जांच की तो प्रवेश पत्र में मोहम्मद अबरार व आधार कार्ड में मोहम्मद अकबर लिखा हुआ था। अकबर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आवेदन करने के दौरान उसका नाम गलती से मोहम्मद अबरार प्रिंट हो गया है।
माैके पर केंद्र व्यवस्थापक डा. केडी सिंह पहुंच गए और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि उनकी तरफ से युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। पता यह भी चला है कि गत दिनों जो परीक्षा निरस्त हुई थी, उसमें अकबर अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गया था।
UP TET 2021: STF ने पकड़ा सॉल्वर गैंग का सदस्य, सॉल्वर फरार
एसपी डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लम्भुआ के सर्वोदय इंटर कालेज में भी भी कागजात संदिग्ध लगने पर दो परीक्षार्थियों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। प्रपत्र सही पाए जाने पर 15 मिनट देर से अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर सके। जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा 32 केंद्रों पर चल रही है। प्राथमिक व जूनियर स्तर की परीक्षा कुल 29,633 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब ढाई सौ जवानों को तैनात किया गया है। स्टेटिक,सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की भी तैनाती की गई है।