Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘प्राइवेट पार्ट काट दूंगी’, जानिए उर्फी जावेद ने क्यों कहां ऐसा

Urfi Javed

Urfi Javed

शायद ही ऐसा कोई दिन ऐसा जाता हो, जब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड और सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) का जिक्र न होता है। कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अपने बेबाक जवाब और अंदाज को लेकर, उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही खबरों में रहती हैं। उर्फी जावेद के फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। उर्फी जावेद के फोटोज वीडियोज को एक ओर जहां काफी पसंद किया जाता है तो दूसरी ओर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। इस बीच उर्फी बेडरूम सीक्रेट्स (Actress Bedroom Secrets) को लेकर चर्चा में हैं।

उर्फी (Urfi Javed) के जवाबों ने की बोलती बंद

उर्फी जावेद से सबसे पहले पूछा गया- ‘आर यू लाउड और क्वाइट एड बेड (Are you loud or quite at bed)?’ इस पर उर्फी कहती हैं- ‘बेड की बातें हम बेड तक ही रखते हैं, तो अच्छा होगा। बाकी अगर आप जानना चाहते हो तो आप आ जाओ मेरे बेड में।’ इसके बाद उर्फी से दूसरा सवाल पूछा जाता है, ‘क्या आप किसी ऐसे के साथ रहोगी, जो धोखा दे रहा हो?’ इस पर उर्फी कहती हैं- ‘मैं उसका प्राइवेट पार्ट काट दूंगी।’

अरबाज खान के साथ स्पॉट एयरपोर्ट पर हुईं मलाइका अरोड़ा

स्पिल्टिस्विला में उर्फी जावेद (Urfi Javed)

बता दें कि उर्फी जावेद इन दिनों एमटीवी स्पिल्टिस्विला में अपना जलवा बिखेर रही हैं। स्पिल्टिस्विला से उर्फी जावेद के कई वीडियोज वायरल हो चुकी हैं, जहां कभी वो रोमांटिक अंदाज में दिखती हैं तो कभी किसी और की क्लास लगाते हुए। वहीं सनी लियोनी भी अक्सर उर्फी जावेद की तारीफ करती दिखती हैं, जो एक्ट्रेस के फैन्स को काफी पसंद आता है। वहीं उर्फी जावेद शो में भी कई बार अपने फैशन सेंस को लेकर खबरों में रह चुकी हैं।

Exit mobile version