वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में ट्रंप के भड़काउ भाषण के बाद शुरू हुए तनाव के बीच ट्रंप ने वहां इमरजेंसी को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ कार्यक्रम तक रहेगी। गौरतलब है कि ट्रंप ने यह फैसला तब लिया है जब उनपर महाभियोग की प्रक्रिया चालू कर दी गई है। सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने आधिकारिक घोषणा की कि कोलंबिया में हालात आपत्तिजनक हैं।
चीन में फिर से कोरोना का तांडव, बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि
वाशिंगटन में मौजूद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कार्यालय की ओर से जारी बयान जारी किया है। और बयान में कहा गया है कि 59वें राष्ट्रपति उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए 11 से 24 जनवरी तक आपात स्थिति रहेगी। इसी क्रम में रविवार को वाशिंगटन के मेयर ने 15 दिनों के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। वाशिंगटन डीसी के मेयर ने कहा कि बाइडन के उद्घाटन के दौरान वाशिंगटन में हिंसा की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कंगना ने विवेकानंद को किया याद
व्हाइट हाउस को भेजे पत्र में कहा गया है कि 6 जनवरी को कैपिटल में हुई हिंसा के बाद यह संकेत मिले हैं कि हिंसा आगे भी जारी रह सकती है। व्हाइट हाउस को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हमारे प्रशासन ने उद्घाटन के लिए तैयारियों का जायजा लिया है। इसमें 24 जनवरी तक डीसी नेशनल गार्ड की मदद देने का अनुरोध किया गया है।