खाना पैक करने के लिए बहुत से लोग एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर ऑफिस में भी खाना ले जाने के लिए लोग फॉयल पेपर का इस्तेमाल करते हैं. यूं तो फॉयल पेपर में खाना फ्रैश रहता है लेकिन इसका इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी होता है. फॉयल पेपर के इस्तेमाल से आपको कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
आज हम आपको फॉयल पेपर के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.
पुरुषों में बांझपन-
एल्युमिनियम के बर्तन में या फॉयल में रैप किया हुआ खाना खाने से पुरुषों में बांझपन की समस्या बढ़ती है.
अल्जाइमर का खतरा-
एल्युमिनियम फॉयल में गर्म खाना पैक करने से या फॉयल में खाना रखकर पकाने से आपको अल्जाइमर या डिमेँशिया जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ सकता है.
किडनी और हड्डियों के लिए खतरनाक-
रोजाना एल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाते हैं, तो यह आपके शरीर को कमजोर बनाता है जिससे किडनी की बीमारी के साथ ही आपकी हड्डियों का विकास रूक जाता है और धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं.
संक्रामक जीव होते हैं विकसित-
एल्युमिनियम फॉयल हानिकारक सूक्ष्म जीवों के फर्टिलाइजेशन को बढ़ावा देता है. जब आप खाना इसमें पैक कर रख देते हैं, तो रातभर में इसमें कुछ संक्रामक जीव विकसित हो जाते हैं.
सांस लेने में दिक्कत-
रोजाना इसमें पैक खाना खाने से वो त्तव आपके शरीर में जाकर इक्ट्ठा हो जाते है, जिससे आपको अस्थमा या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होने लगती है. इसके अलावा इससे आपका इम्यून सिस्टम भी खराब हो जाता है.