लाइफ़स्टाइल डेस्क। महिलाओं की खूबसूरती उनके चेहरे के साथ-साथ बालों से होती है। लंबे-घने बाल उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं। लेकिन बालों को खूबसूरत बनाए रखना भी आसान काम नहीं है। अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए के लिए विभिन्न तरीके के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार बालों का रुखापन, डैंड्रफ, बालों का झड़ना आदि की समस्या आपके पूरे लुक को खराब कर देती हैं। ऐसे में आप चाहे तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके आप बालों संबंधी हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए कैसे करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल।
डैंड्रफ की समस्या
ग्लिसरीन में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ कर देते हैं। जिसके कारण आपको डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए बालों को धोने से पहले स्कैल्प में ग्लिसरीन लगाकर अच्छे से मसाज करें।
दो-मुंहे बालों के लिए
दोमुंहे बालों से अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं। ऐसे में आप ग्लिसरीन को कैस्टर ऑयल में कुछ बूंदे डालकर बालों में अच्छे से लगाए। इससे आपका बाल मजबूत भी होंगे।