Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का करें प्रयोग: मुख्य सचिव

SS Sandhu

SS Sandhu

देहारादून। मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनएचएआई और बीआरओ को अपने अधिकार क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट के प्रयोग के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (SS Sandhu)  की अध्यक्षता में सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य सचिव ने विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने (SS Sandhu)  कहा कि शहरी विकास विभाग इसके लिए उपयुक्त प्लास्टिक वेस्ट उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने स्तर पर भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के मानकों के अनुरूप उचित मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग सुनिश्चित करेंगे। पीएमजीएसवाई भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग करता रहेगा।

चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हादसा, करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी समेत 15 की मौत

इस मौके पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु एवं अपर सचिव विनीत कुमार सहित, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, एनएचएआई, पीएमजीएसवाई, शहरी विकास विभाग एवं बीआरओ के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version