भारत में ठंड शुरू हो गई है। इस मौसम में सिर्फ पीने ही नहीं बल्कि नहाने के लिए भी लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इस सीजन में ठंडे पानी से बर्तन धोने में भी मुश्किल होती है। ऐसे में आप वॉटर हीटर (Water Heater) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन, कई लोग महंगे होने की वजह से वॉटर हीटर नहीं खरीदते हैं। ऐसे में आप कम पैसे भी वॉटर हीटर (Water Heater) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको नल से गर्म पानी मिलने लगेगा। इसके लिए ज्यादा सेटअप की भी जरूरत नहीं है।
कीमत 1,500 रुपये से कम
आपको नल वाले हीटर (Water Heater) के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत है। आप इसके लिए ई-कॉमर्स साइट या ऑफलाइन मार्केट से इंस्टैंट वॉटर हीटर खरीद सकते हैं। इन वॉटर हीटर की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। टैप वॉटर हीटर को 1500 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
एक अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको अलग से किसी टैंक लगाने की जरूरत नहीं है। इस पहले से घर के किचन या बॉथरूम में मौजूद नल में फिट किया जा सकता है। इस तरह का ही एक गैजेट ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर मौजूद है।
सीएम धामी ने नशा मुक्ति दौड़ को दिखायी हरी झंडी,बोले- 2025 तक राज्य को नशा मुक्त करने का संकल्प
ऐमेजॉन पर मौजूद इस प्रोडक्ट की कीमत 1299 रुपये रखी गई है। इसको लेकर दावा किया गया है कि सेरेमिक और कॉपर मैटेरियल से बनाया गया है। आप जिस नल से गर्म पानी चाहते हैं तो उसमें इस डिवाइस को फिट कर दें।
कुछ सेकंड्स में गर्म या ठंडा पानी
इस डिवाइस को लेकर कंपनी का ये भी दावा है कि इससे गर्म या ठंडा पानी निकाला जा सकता है। आप पानी को मिक्स नहीं कर सकते हैं। गर्म पानी के लिए मैक्सिमम फ्लो 2.4L/ मिनट है जबकि ठंडे पानी के लिए ये फ्लो 3L/ मिनट है। यानी आपको इसको हल्के-फु्ल्के कामों जैसे बर्तन धोने, ब्रश करने, कपड़े धोने, सब्जी धोने जैसी चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसको नल में लगाने के बाद इसको बिजली से कनेक्ट करना होगा। जब आपको गर्म पानी की जरूरत हो तो आप इसे स्विच ऑन कर दें। कंपनी का दावा है कि कुछ ही सेकंड्स में नल से गर्म पानी आने लगता है।