सब्जियों का स्वाद बढ़ाने से लेकर सलाद की प्लेट सजाने तक के लिए यूज होने वाला टमाटर (Tomato) , आपकी खूबसूरती को भी निखार सकता है। जी हां, कुछ ही दिनों में सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ आने वाला है। इस दिन हर शादीशुदा महिला दूसरी किसी भी महिला से ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है। जिसके लिए वो कई दिन पहले से ही पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट और फेशियल लेना भी शुरू कर देती है। बावजूद इसके कई बार उन्हें चेहरे पर मनचाहा ग्लो देखने को नहीं मिलता है। अगर आपके साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है तो पार्लर में पैसे खर्च करने की जगह रसोई में रखे टमाटर का यूज करके इंस्टेंट ग्लो पाएं। टमाटर में मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व त्वचा से डेड स्किन हटाने और बंद हुए त्वचा के छिद्रों को खोलने में मदद करते हैं। जबकि इसमें मौजूद एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट और विटामिन सी और लाइकोपीन त्वचा से टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं टमाटर से जुड़े कुछ ऐसे ब्यूटी हैक्स, जो आपके चेहरे की जरूरत के हिसाब से आपकी हर ब्यूटी प्रॉब्लम को दूर करते हैं।
टमाटर (Tomato) से जुड़े मैजिकल ब्यूटी हैक्स
त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए
इस करवाचौथ अगर आप चेहरे को एक अलग निखार देना चाहते हैं तो 1 चम्मच टमाटर (Tomato) के रस में कच्ची हल्दी मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 10 मिनट चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। तय समय बाद चेहरा धो लें।
कोमल त्वचा के लिए
त्वचा की ड्राईनेस दूर करके उसे सॉफ्ट बनाने के लिए आप टमाटर का ये ब्यूटी हैक ट्राई कर सकते हैं। इस ब्यूटी टिप में आपको दूध में भिगोए हुए 5-6 बादाम लेकर अच्छी तरह कूटते हुए उनका गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है। अब इस पेस्ट में कद्दूकस किया हुआ टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। तय समय बाद चेहरा धो लें।
हाइड्रेटिंग फेस मास्क
टमाटर (Tomato) से हाइड्रेटिंग फेस मास्क तैयार करने के लिए 1 चम्मच टमाटर का रस लेकर उसमें जैतून का तेल मिलाकर मॉइस्चराइजर की तरह यूज करें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे अपनी त्वचा पर रात भर लगा रहने दें और सुबह चेहरा धो लें।
पिगमेंटेशन और काले धब्बे दूर करने के लिए
चेहरे पर नजर आने वाले पिगमेंटेशन और काले धब्बों के निशान दूर करने के लिए एक केले को मैश करके उसमें थोड़ा सा टमाटर का गूदा मिलाकर उसे अपने चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा ले। तय समय बाद चेहरा पानी से धो लें।
त्वचा के छिद्रों को टाइट के लिए
टमाटर (Tomato) त्वचा के छिद्रों को कसने में मदद करता है. टमाटर में मौजूद विटामिन-ए, विटामिन-बी, विटामिन-सी, पोटैशियम, और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण त्वचा को टाइट और ग्लोइंग बनाते हैं। इस उपाय को करने के लिए एक टमाटर को काटकर उस पर थोड़ा सा शहद लगाकर चेहरे पर स्क्रब करें। ऐसा 10 मिनट तक करें और फिर चेहरे को धो लें।