Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्यांका को यूजर ने दी सलाह, कहा- ड्रग्स के चक्कर में मत पड़ना और करण जौहर से दूर रहना

divyanka tripathi dahiya

दिव्यांका त्रिपाठी

नई दिल्ली| दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया की लाइफस्टाइल और करण जौहर से दूर रहने के साथ ड्रग्स न लेने की नसीहत देने वाले यूजर को एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है दिव्यांका। अच्छी-अच्छी फिल्में करो और ड्रग्स के चक्कर में मत पड़ना और करण जौहर के पास तो भूल के भी मत जाना।’

तैमूर खुद को समझते है भगवान राम, पिता सैफ अली ने किया खुलासा

यूजर को जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘यह बात बहुत अच्छी लगी, दिल से धन्यवाद। आज कल सब अमूमन तौर पर दूसरों को बिना वजह गलत ही मान के चलते हैं। कलाकार कितने भी मजबूत दिखें, दिल तो दुखता है। जिस रोज से पिताजी इस शहर के हवाले कर भोपाल गए, प्रयास यही है कि उनका सिर फख्र से ऊंचा रहे। यह कमल कीचड़ में भी कमल ही रहेगा।’

एक यूजर ने दिव्यांका त्रिपाठी के लिए लिखा- ‘एक दिन बिना मेकअप और बिना एसी के भी रहना सीखो मैडम दाहिया।’ जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘बेवजह हीरो मत बनिए अंकल। काम तो सरकारी था जिस में मेकअप की जरुरत नहीं। पर विशेष टिप्पणियां तो इस प्रकार करते हैं आप लोग जैसे जगह-जगह बिग बॉस का कैमरा लगाया हो। कुछ अच्छा लिखें, आशीर्वाद दें और अन्यथा काम से काम रखें।’

Exit mobile version