Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इफ्तार पार्टी में उर्फी का रूप देखकर यूजर्स हुए शॉक, बोले- आज तो सही कपड़ों में….

urfi

urfi

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi) सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। उन्हें आए दिन अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ट्रोल किया जाता है। उन्होंने रीसेंटली एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स दिख रहे हैं। रमजान का महीना चल रहा है और यह वीडियो इफ्तारी का लग रहा है। उर्फी (Urfi) ने कैप्शन में लिखा है कि उन्हें खुद नहीं पता कि यह क्यों अपलोड कर दिया है। साथ ही बताया कि उन्हें यह गाना बहुत पसंद है। यह गाना है,  अली सेठी का  चांदनी रात। उर्फी सिर पर दुपट्टा ओढ़े बैठी हैं। लोगों ने लिखा है कि यह उर्फी नहीं हो सकतीं।

मैं तब तक शादी नहीं करूंगी… Urfi

उर्फी जावेद (Urfi) अपने आउटफिट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में उर्फी दुपट्टा ओढ़े बैठी हैं और सलवार सूट पहना है। वीडियो इफ्तारी का लग रहा है। ढेर सारा खाना और पानी दिख रहा है।

उर्फी जावेद ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्रा की जगह चिपकाए फूल

उर्फी (Urfi) ने वीडियो के साथ  कैप्शन दिया है, पता नहीं मैंने यह क्यों अपलोड किया लेकिन मुझे यह गाना बहुत पसंद है। जिन लोगों ने अली सेठी का गाना चांदनी रात नहीं सुना, जाकर सुनिए और बाद में मुझे थैंक्स बोलिएगा। साथ ही यह बहुत ही रेयर नजारा है। मैं तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक यह गाना मेरी शादी में नहीं बजता।

फॉलोअर्स बोले- ये उर्फी (Urfi) नहीं है

उर्फी का अलग लुक देखकर फॉलोअर्स चकरा गए हैं। एक ने लिखा है, ये हमारी उर्फी नहीं है। एक यूजर ने लिखा है, आज तो सही कपड़ों में नजर आ रही है। एक और ने लिखा है, ओह नो ये क्या देख लिया मैंने अब तो मरना पड़ेगा। एक और फॉलोअर ने लिखा है, उर्फी का मॉर्फ्ड वीडियो है। उसके पास इतने कपड़े ही नहीं हैं।

उर्फी का न्यू प्लास्टिक बैकलेस टॉप हुआ वायरल

Exit mobile version