नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (निक्सी) ने उत्तर प्रदेश में सात नए इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किये है जिसका उदघाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राजीव चंद्रशेखर ने गुरूवार को किया।
इंटरनेट एक्सचेंज को प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, कानपुर और आगरा में एक साथ लांच किया गया है। इससे पहले प्रदेश में एकमात्र इंटरनेट एक्सचेंज नोएडा में था। नए इंटरनेट एक्सचेंज मिलने से उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और सुधारने में न सिर्फ मदद मिलेगी बल्कि ‘डिजिटल आत्मनिर्भर’ होने से लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं कम दामों पर मिलेगी और राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ‘निक्सी’ निकट भविष्य में टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी इस तरह के कई इंटरनेट एक्सचेंज लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है।
इस मौके पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा “ ये सिर्फ डबल इंजन की सरकार नहीं, बल्कि डबल डिजिटल इंजन की सरकार भी है, जो देश और प्रदेश के विकास को एक ऐतिहासिक और तेज गति दे रही है। अब दुनिया उत्तर प्रदेश को एक बड़े वैश्विक हब और निवेश के पसंदीदा स्थल के रूप में देख रही है।”
उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे तेज गति से डिजिटल हब बनने की ओर भी अग्रसर हो रहा है। ये डिजिटल इंडिया की ताकत ही थी कि आज देश 135 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन की डोज देने का आकड़ा पार कर चुका है, जिससे कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश को जीत मिली है। निक्सी के सहयोग से आज प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, कानपुर और आगरा में एक साथ 7 इंटरनेट एक्सचेंज लॉन्च हो रहे हैं।
चंद्रशेखर ने कहा कि ये इंटरनेट क्रांति की ही ताकत है कि कोरोना काल में जब एक पल को लगा कि सब कुछ थम जाएगा, तब इंटरनेट ने आम लोगों के जीवन को रफ्तार दी और सभी काम बिना रुके चलने लगे।
उन्होंने कहा “ प्रदेश की युवा शक्ति में टैलेंट की भरमार है। हमारे पास वो सब चीज है, जो देश को वैश्विक और आईटी हब बना सकती है। आगरा में आईटी पार्क होना चाहिए क्योंकि, जब आप उत्तर प्रदेश में ऐसे अभिनव प्रयोग करेंगे, तो राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे और डिजिटल इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलेगा।”
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा “ आज हम 2021 में हैं। और अगर हम रिपोर्ट कार्ड बनाएं, तो टेक्नोलॉजी के द्वारा लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जो हमारा लक्ष्य हैं, उसमें हम बहुत आगे बढ़े हैं। पिछले एक साल में भारत में रिकॉर्ड एफडीआई आया है। अब हर महीने हम दो यूनिकॉर्न खड़ा कर रहे हैं। भारत को दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ स्टार्टअप इकोसिस्टम बना रहे हैं। हम यहां छोटा बैंगलोर नहीं, बड़ा आगरा बनाएंगे। डिजिटल उत्तर प्रदेश बनाएंगे। हाइवेज़ बनना ज़रूरी है। लेकिन यह जो आई-वेज़ है, इंटरनेट का जो इंफ्रास्ट्रक्चर हैं, उसके कारण हम यह इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ कर रहे हैं।”
CM धामी ने प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का लिया जायजा
उन्होंने कहा कि इससे पूरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक इंटरनेट एक्सचेंज था, जो नोएडा में था। आज सात नए इंटरनेट एक्सचेंज लॉन्च होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में कुल आठ इंटरनेट एक्सचेंज हो जाएंगे। इससे डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। कोरोना काल जब लोगों के सामने घर में ही रहने और बाहर निकलने की बाध्यता रहती है…तो ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाकर देश के भविष्य का निर्माण कार्य आज हो रहा है। किसान साथी आज सीधे ऑनलाइन कृषि मंडी से जुड़कर सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ ले पा रहे हैं।
चंद्रशेखर ने कहा “ सही मायनों में कहें तो हर गरीब, जरूरतमंद और देश में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आज सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है, जिसका सपना दूरदर्शी विचारों के धनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भी देखा था। नए इंटरनेट एक्सचेंज बनने से अब राज्य सरकार, स्टूडेंट्स, स्टार्टअप्स, इंटरप्रिन्योर, किसानों, व्यापारियों, बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों में काम की रफ्तार बढ़ेगी। देश में ‘डिजिटल इंडिया’ के सपनों को अब ‘डिजिटल यूपी’ से रफ्तार मिली है।”