आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व सांसद संजय सिंह ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी राज में विपक्ष का आवाज उठाना मुश्किल हो गया है।
सांसद सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती रायबरेली में स्कूल देखने जाते हैं तो पुलिस द्वारा उन पर प्रायोजित हमला कराया जाता है और पुलिस बाद में उस हमलावर को भगा देती है। आज उस व्यक्ति का संगठन उसे 51000 देकर सम्मानित कर रहा है।
मलिन बस्ती पहुंची मिशन शक्ति की टीम, महिलाओं और छात्राओं को किया जागरूक
किसी भी मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में विपक्ष का आवाज उठाना मुश्किल हो गया है । उन पर योगी सरकार ने 15 मुकदमे दर्ज करवाए हैं जबकि इतना तो किसी माफिया पर भी दर्ज नहीं होगा। जिसमें राष्ट्रद्रोह का मुकदमा शामिल है। आम आदमी पार्टी का दफ्तर बंद करा दिया गया। वह एक पूर्व विधायक के यहाँ शोक व्यक्त करने जाते हैं तो रात में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लेती है ।
उन्होंने योगी सरकार को चेतावनी दी और कहा कि एक हजार मुकदमे दर्ज करा दें। एक हजार बार जेल भेज दे किंतु वह स्कूल, अस्पताल, पटरी गुमटी के लोगों का मुद्दा उठाना नहीं छोड़ेंगे।
लखनऊ: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
उन्होंने सुलतानपुर में अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाने का विरोध किया और कहा कि देश के कानून को उत्तर प्रदेश सरकार नहीं मान रही है। कानून है कि पटरी गुमटी के दुकानदारों को एक माह पूर्व सूचना दिये बगैर, बिना टाउन बेंडिंग कमेटी के सहमति तथा बिना बसाने की पूर्व व्यवस्था के हटाया नहीं जा सकता है।
संसद की अर्बन डेवलपमेंट कमेटी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के नाते उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से पूछा था कि उत्तर प्रदेश में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन हो गया, वेंडर जोन बन गए, टाउन बेंडिंग कमेटी के नियमित बैठक होती है तो उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने बताया था कि यह सारी प्रक्रियाएं हो रही हैं।