Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी मंत्रिमंडल के दो सदस्यों समेत उत्तर प्रदेश ने खोए पांच विधायक

उप्र ने खोए पांच विधायक

योगी मंत्रिमंडल के दो सदस्यों समेत उत्तर प्रदेश ने खोए पांच विधायक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा ने पिछले छह महीनों के दौरान योगी मंत्रिमंडल के दो सदस्यों समेत अपने पांच विधायकों को खो दिया है।

विधानसभा ने गुरूवार को शुरू हुये संक्षिप्त मानसूत्र सत्र के पहले दिन कबीना मंत्री कमलरानी वरूण और चेतन चौहान के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही और समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य पारसनाथ यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की थी जबकि देर रात भाजपा के एक और विधायक जन्मजेय सिंह का हृदयाघात से निधन हो गया।

उर्वरक की जमाखोरी व कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई : सूर्य प्रताप शाही

देवरिया के सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सिंह विधानसभा सत्र में भाग लेने लखनऊ आये थे जहां देर रात उन्हे दिल का दौरा पड़ा। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुये लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पेस मेकर लगाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। वर्ष 2012 और 2017 में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित श्री सिंह 75 साल के थे।

इससे पहले बुलंदशहर सदर से भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही का दो मार्च को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। करीब 74 वर्षीय सिरोही लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। श्री सिरोही के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पारसनाथ यादव का लंबी बीमारी के बाद 12 जून को निधन हो गया था। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी श्री यादव छह बार विधायक, दो बार सांसद और तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे थे।

लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1652 लोगों का चालान

इस बीच योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण का निधन कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो अगस्त को एसजीपीजीआई में हो गया था। दो बार भाजपा की सांसद रही श्रीमती वरूण 2017 के चुनाव में पहली बार घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुयी थी। भाजपा सरकार अभी अपने एक मंत्री के निधन के शोक से उबर भी नहीं पायी थी कि होमगार्ड मंत्री और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान 16 अगस्त को निधन हो गया। 73 वर्षीय श्री चौहान कोरोना की चपेट में आकर एसजीपीजीआई में भर्ती हुये थे जहां किडनी में संक्रमण के कारण उन्हे गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 20 सितंबर को हो सकती है जारी, इतने चरणों में होगी वोटिंग

यूपी विधानसभा में कल शुरू हुये विधानसभा सत्र के पहले दिन गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमल रानी वरुण, चेतन चौहान, पारसनाथ यादव, वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की थी। श्री दीक्षित ने कहा था कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है जब विधानसभा को अपने चार मौजूदा सदस्यों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करनी पड़ रही है।

Exit mobile version