Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने BEO Exam के 3 परीक्षा केन्द्रों में किया है बदलाव

Uttar Pradesh Public Service Commission

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के प्रारंभिक परीक्षा 2019 के तीन परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया है। इनमें एक परीक्षा केंद्र प्रयागराज और दो गाजियाबाद के हैं।

कानपुर में बारिश का कहर : तीन मंज़िला मकान गिरा, मां-बेटी की मौत

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 16 अगस्त को दिन में 12 से 2 बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रयागराज के मुंडेरा स्थित साईं पब्लिक स्कूल रसूलपुर विशनपुरी कॉलोनी को 480 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया था।

इस केंद्र को परिवर्तित करते हुए इसके स्थान पर इंद्रजीत साहू कमला देवी इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी जीटी रोड बेगम बाजार बमरौली को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह गाजियाबाद में शंभू दयाल इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए जीटी रोड नियर क्लॉक टावर के स्थान पर शंभू दयाल पीजी कॉलेज जीटी रोड ऑपोजिट एमएमजी हॉस्पिटल को केंद्र बनाया गया है।

तीसरे खाड़ी देश के साथ शांति समझौता करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं : नेतन्याहु

शंभू दयाल इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी जीटी रोड नियर क्लॉक टावर गाजियाबाद के स्थान पर श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय हापुड़ रोड तिराहा जीटी रोड गाजियाबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीन में से एक विद्यालय के भवन को प्रशासन की टीम ने गिरा दिया था। दो केंद्र विद्यालय परिसर में पीएसी का कैंप होने की वजह से बदले गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे संशोधित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हों। मथुरा के एक परीक्षा केंद्र का पता संशोधित करते हुए डीएवी इंटर कॉलेज वृंदावन गेट मसानी तिराहा कर दिया गया है।

Exit mobile version