लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) 2020 के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र गुरूवार को जारी कर दिए गए हैं। यह प्रवेश पत्र यूपीएसईई की वेबसाइट पर हैं| यूपीएसईई 2020 का आयोजन 20 सितम्बर को किया जाएगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
फैन के सवाल पर केन विलियमसन के जवाब ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल
आपको बता दें कि 20 सितंबर को 206 परीक्षा केंद्र पर उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 UPSEE आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि 18 हजार 3 सौ 27 अभ्यथी सिर्फ लखनऊ में इस बार परीक्षा देंगे। आपको बता दें कि यूपी एसईई परीक्षा के जरिए पहले साल B.Tech./ B.Arch./ B.Des./ B.Pharm/BHMCT/ BFAD/ BFA/ B. Voc MBA/ MBA (इंटीग्रेटिड)/ MCA/ MCA (इंटीग्रेटिड)/ M. Tech. (इंटीग्रेटिड) और दूसरे साल (B. Tech./B.Pharm./MCA में एडमिशन मिलता है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र की पूरी सूचना व्हाट्सएप चैट बाट पर उपलब्ध करवाई गई है| साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक भी चैट बाट पर दिए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चुना दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI
प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को यूपीएसईई 2020 के रजिस्टर्ड मोबाइल व्हाट्सैप चैट बोट पर सन्देश भेजना होगा। जिसके बाद अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक भी चैट बाट द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायेगा| इस बार की परीक्षा में समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चैट बाट के माध्यम निगरानी एवं समन्वयन किया जायेगा|