कानपुर। मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्राफी के पहले दो मैचों के लिये कप्तान प्रियम गर्ग के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टीम के 15 खिलाड़ियों के अलावा कोरोना के संभावित खतरे को भांपते हुये सात खिलाड़ियों को सुरक्षित रखा गया है।
जल्द स्वस्थ हो जाओ दादाः विराट, अस्पताल में भर्ती गांगुली के लिए की प्रार्थना
वहीं 15 सदस्यीय दल में दो विकेटकीपरों को जगह दी गयी है। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर चुके हरफनमौला सुरेश रैना भी यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे। करन शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। यूपी अपना पहला मैच 10 जनवरी को बेंगलुरू में पंजाब के खिलाफ खेलेगी।
अखिलेश को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और यूपी को सपा पर नहीं : केशव प्रसाद मौर्य
टीम के अन्य खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, माधव कौशिक, समर्थ सिंह, शुभम चौबे, ध्रुव चंद जुरेल (विकेट कीपर), आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शिवम मावी, शिवा सिंह और शानू सैनी शामिल है। टीम स्कावड में शामिल सात खिलाडि़यों में आकिब खान,समीर चौधरी,मोहित जंगरा,हरदीप सिंह,अभिषेक गोस्वामी,नलिन मिश्रा और पूर्णांक त्यागी को शामिल किया गया है।