देहारादून। उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड (Uttarakhand Board) की अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव है। बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर कुल 2.42 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र सम्मलित हुए थे। वहीं, 1,13,164 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।
कैसे करें रिजल्ट चेक?
> उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
> उत्तराखंड 10वीं 12वीं रिजल्ट के लिंक पर जाएं
> यहां पर अपना रोल नंबर डालें
अगर एक दिन में कमाते हैं आप इतने रुपए, तो बेहद गरीबों में होगी आपकी गिनती
> रोल डालते ही परीक्षा परिणाम आपके स्क्रीन पर लाइव हो जाएगा
> अपने परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर लें
गड़बड़ी होने पर कहां करें संपर्क
परीक्षा परिणामों की घोषणा होने के बाद अगर किसी छात्र के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी नजर आती है तो वह बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा रिजल्ट में नाम और पता संबंधी त्रुटियों पर बोर्ड अधिकारियों सें कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।