देहारादून। देशभर में रेलवे कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की शुरुआत की जा चुकी है। अब बारी उत्तराखंड की है। राज्य को आज उसकी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। तीन देशों की विदेश यात्रा से आज ही भारत लौटे पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) देहरादून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। उसके साथ-साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi virtually flags off the inaugural run of Uttarakhand’s first semi-high-speed Vande Bharat Express train connecting Dehradun with New Delhi pic.twitter.com/N3JwiMpS6q
— ANI (@ANI) May 25, 2023
राज्य में पहली वंदे भारत (Vande Bharat Express) की शुरुआत को लेकर स्थानीय लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन से पहले ही बच्चों से लेकर बड़े तक काफी लोग ट्रेन को देखने पहुंचे। विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस यह एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों, विशेष रूप से पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के अनुभव के एक नए युग की शुरुआत करेगी। ट्रेन पूरी तरह स्वदेश में निर्मित है और कवच तकनीक समेत सभी उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित, 10वीं में सुशांत तो12वीं में तन्नू ने किया टॉप
पीएम मोदी की तरफ से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद 28 मई से ट्रेन का संचानल शुरू हो जाएगा। सामान्य ट्रेन से देहरादून से दिल्ली तक का सफर 6-7 घंटों में पूरा होता है जबकि वंदे भारत से ये सफर केवल 4 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।
टाइमिंट और रूट
ये ट्रेन (Vande Bharat Express) सुबह 7 बजे देहरादून से चलेगी और 11.45 पर दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन शाम 5.20 पर चलेगी और रात 10.35 पर देहरादून पहुंचेगी। दोनों स्टेशनों के बीच केवल 5 स्टॉपेज होंगे। ये ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
किराया
देहरादून से दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत (Vande Bharat Express) का किराया भी सामने आ गया है। जानताकी के मुताबिक एसी चेयर कार के लिए एक यात्री का किराया 1065 हो सकता है जबकि एग्जिक्यूटिव चेयर कार के लिए किराया 1890 होगा।