उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई जल आपदा के लगभग 36 घंटे में राहत बलों ने 26 शव बरामद कर लिये हैं, जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 171 व्यक्तियों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोबारा प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गये हैं। वह रात्रि को भी यहीं रुकें हैं।
राज्य आपदा नियंत्रण केन्द्र द्वारा सोमवार शाम आठ बजे जारी सूचना के अनुसार, बरामद 26 शवों में दो की शिनाख्त हो गई है। यह दोनों व्यक्ति ग्राम तपोवन के निवासी हैं। जबकि अन्य 24 अज्ञात हैं। लापता लोगों में ऋत्विक कम्पनी के 21, उसकी सहयोगी कम्पनी के कुल 94, एचसीसी कम्पनी के 03, ओम मेटल के 21, रिनगी गांव के 02, करछो गांव के 02 और रैणी गांव के 06 व्यक्ति लापता हैं। इसके अतिरिक्त, 02 पुलिस कर्मियों सहित कुल 46 व्यक्ति ऋषि गंगा कम्पनी के भी अभी तक लापता हैं।
कार में ट्रक ने मारी टक्कर, आक्रोशित टीचर ने चालक पर झोंका फायर
इस तरह समाचार लिखे जाने तक कुल 197 व्यक्ति लापता माने गये हैं। जिनमें से 26 शव मिलने के बाद अब 171 व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
सूचना के अनुसार, प्रभावित 13 ग्रामों में हवाई मार्ग से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपीतल, सेना, वायु सेना, जल सेना और हेप्टिस की टीमें लगी हैं। कुल छह मेडिकल टीम और तीन हेलीकॉप्टर भी प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध हैं।