भारतीय रेलवे (Railway) में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आज, 30 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
अपरेंटिस के कुल 2865 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये पद वेस्ट सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के विभिन्न जोन में भरे जाएंगे। अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन पदों पर चयन कैसे किया जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
अपरेंटिस के इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% नंबरों से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को छूट भी दी गई है।
एप्लीकेशन फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 141 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 41 रुपए निर्धारित किया गया है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जाना है।
ऐसे करें अप्लाई
– आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
– यहां रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
– अब मेल आईडी, फोन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
– अपरेंटिस भर्ती अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
– डिटेल दर्ज करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें।
– मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
– फीस जमा करें और सबमिट करें।
कैसे होगा सिलेक्शन?
अपरेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट 10वीं और आईटीआई के आधार पर तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।